Nojoto: Largest Storytelling Platform

दगा हुई है वफा हुई है। होने को तो सजा हुई है। तकली

दगा हुई है वफा हुई है।
होने को तो सजा हुई है।
तकलीफ इतनी बड़ी है साहिब।
तकलीफ ही अब दवा हुई है।
दगा हुई है..................
जो दिखाते थे साथ अपना।
वो भूल बैठे अहसास अपना।
उन लोगों को पहचानने में,
हमसे भी गलती हर दफा हुई है।
दगा हुई है..................
जिस जिस को मैंने सजदा किया है।
उसको दिल में खुदा किया है।
उन लोगों की खातिर,
दुनिया मुझसे ख़फ़ा हुई है।
दगा हुई है...................

©नितीश निसार
  #दगा