Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे नाजुक कोमल पंखुडियो दो होठो को छुने की इ


तुम्हारे नाजुक कोमल पंखुडियो दो होठो को छुने की इजाजत दे दो ।
पैमाना तरस रहा है अब् तो दो घुंट पैमाना छलकाने की इजाजत दे दो
लगता है खुदा ने तुम्हे बडी फुरसत में बनाया है। 
जन्नत जमी पर उतर आई है।
तुम्हारे बदन को निहार कर मद मस्त होकर तुम्हारे पहलू में आने की इजाजत दे दो ॥
सुर्ख गाल और सुराहीदार गर्दन पर जा यह काला तिल है ।
मुझे सुर्ख गालों पर अपने होठों कि रखने की इजाजत दे दो । बड़े प्यासे है हम तेरे दीदार के अब तो ।
तुम्हारे होठों को छु कर हलक से पैमाना उतार ने की इजाजत दे दो ॥

©Shakuntala Sharma
  #kiss day