White अक्षय तृतीया का यह शुभ दिन आया, सुख-समृद्धि का पैगाम लाया। धरती ने ओढ़ी हरियाली की चादर, खुशियों से भर दे हर एक की झोली। अनंत का वरदान है यह दिन, अमरता की आशा जगाए रखता। धन-धान्य से भरे इस पर्व को, हम सब मिलकर मनाएं रखता। सोने की खरीदारी का भी है महत्व, अक्षय धन की होती है आराधना। इस दिन की गई हर शुभ कार्य, सदा सफलता की ओर ले जाता। तो आओ मिलकर इस पर्व को सजाएं, अपने घर-आँगन को दीपों से जगमगाएं। अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दें, और एक दूसरे के सुख में शामिल हो जाएं। ©Love Joshi #akshaya_tritiya_2024 #Love #lovejoshi #lovequotes #Quote #nojotoquote #nojotohindi #Nojoto #Hindi #hindipoetry