Nojoto: Largest Storytelling Platform

Part-1 एक गरीब किसान एक बड़ा ही धनवान आदमी एक गांव

Part-1
एक गरीब किसान
एक बड़ा ही धनवान आदमी एक गांव
 में रहता था।
 जैसे कि ज्यादातर पैसे वालों को होता
 है इस धनवान सेठ को भी अपने पैसों
 का घमंड था।
वह जिस गांव में रहता था वहां पर 
ज्यादातर लोग किसान थे। इन सभी
 किसानों के पास जितनी जमीन थी 
उससे कई गुना ज्यादा जमीन इस सेठ 
के पास थी। कई गरीब किसान तो 
इसके लिए इसके खेतों में काम करते थे।
ईसी गांव में मोहन नाम का एक बड़ा ही 
मेहनती और सच्चा किसान रहा करता 
था। मोहन का परिवार थोड़ा बड़ा था 
उसके परिवार में उसके बूढ़े मां बाप, 
पत्नी और तीन बच्चे थे जो अभी काफी
 छोटे थे।
मोहन के पास ज्यादा जमीन नहीं थी लेकिन
 जितनी भी थी उसमें वह बड़ी मेहनत करता 
और अपने परिवार का पेट पालने लायक 
अनाज उगा लेता था। बाकी के किसान भी 
यह देखकर हैरान रह जाते कि कोई कैसे 
इतनी सी जमीन में इतना ज्यादा फसल उगा 
सकता है।

©Sunny Kumar
  #Storie