कहीं किसी की सिंदूर मिट गई कहीं किसी की राखी टूट गई, किसी के आँखो के आंसू सूखे किसी की लाठी ही टूट गई। सजा देंगे ऐसी हालातों की जूते, डंडे, हाथों और लातों की, मत बन तूं ज्यादा नादान सुन ले ऐ नापाक पाकिस्तान, हम तुझे ऐसी सजा देंगे तेरा नामो-निशान मिटा देंगे, तू काश्मीर मांगता है हमे पुरा पाकिस्तान चाहिए, हमे अपना पहले जैसा अखंड हिन्दूस्तान चाहिए, उठी यदि नापाक उँगली भारत माँ के दामन पर, तोड़ देंगे हाथ तुम्हारा जो दाग लगाई दामन पर, करने जो शिकार चला 'मधुकर' वो खुद शिकारी हो गया, ये भी होना था एक दिन पाकिस्तान भिखारी हो गया। कभी कभी दिल बहुत हैरान होता है ज़िन्दगी तेरा रवैय्या देख कर। #होनाथा #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #anil_madhukar