Nojoto: Largest Storytelling Platform

*कुछ गुनाह सिर्फ गुनाह नहीं होते जिंदगियों के सौद

*कुछ गुनाह सिर्फ गुनाह नहीं होते
 जिंदगियों के सौदे बन जाते हैं
 उन्हें उस भंवर पहुंचा देते हैं 
जहां से मौत ही निकालती है 
तो फिर माफी कैसी यार?

हवाएं माफी मांग भी ले तो क्या,
टूटी हुई टहनी 
टूटी ही रह जाती है ।।

*मेरे ख़्याल मेरे जज़्बात*

©Altaf Bano
  #Nojoto 
#writer
#LEAFSFALLING 
#मेरेख़्यालमेरेजज़्बात 
#मेरीमां 
#मेरेरब