❤ प्रेम सिर्फ शारिरिक नही होता हैं , प्रेम किसी व्यक्ति से नही होता हैं , प्रेम व्यक्तित्व से होता हैं , इंसान के वय्वहार से होता हैं , किसी की बातो से जब मन को खुशी मिलती हैं , किसी की परवाह जब तुम्हें सुकूँ देती हैं , तुम कितने अनमोल हो उसके लिए , जब कोई तुम्हें ये महसूस कराता हैं , अपने व्यस्त समय मे से भी , जो आपके लिए समय निकालता हैं , जिसको आप समझते हो और जो तुम्हें समझता हो , ऐसे इंसान से हर बार आपको प्यार होगा , क्योंकि प्रेम व्यक्ति से नही व्यक्तित्व से होता हैं ।❤❤ ©पूर्वार्थ #प्रीत_के_रंग_में_रंग_कर