Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर तुम यह जानकर जी रहे हो कि यह सब एक दिन छिन ज

अगर तुम  यह जानकर  जी रहे हो
कि यह सब एक दिन छिन जाएगा और इस छिनने में तुम्हे कोई पीड़ा होने की सम्भावना  नही है.. तब
तुम  सन्यासी हो या वैरागी हो

अगर तुम  जंगल भाग गए और एक लंगोटी
रखली पास और.....   एक झोपडी  बना ली
और तुम्हे डर लगता है  कि अगर  ये  छिनेगी  तो
मैं इसे छोड़ न पाऊंगा..... और ज़ब मौत आकर लंगोटी  मांगेगी तो मेरे हाथ सरलता से खुलेंगे नही तो तुम
वहा भी संसारी हो....

©Parasram Arora सन्यासी और संसारी
अगर तुम  यह जानकर  जी रहे हो
कि यह सब एक दिन छिन जाएगा और इस छिनने में तुम्हे कोई पीड़ा होने की सम्भावना  नही है.. तब
तुम  सन्यासी हो या वैरागी हो

अगर तुम  जंगल भाग गए और एक लंगोटी
रखली पास और.....   एक झोपडी  बना ली
और तुम्हे डर लगता है  कि अगर  ये  छिनेगी  तो
मैं इसे छोड़ न पाऊंगा..... और ज़ब मौत आकर लंगोटी  मांगेगी तो मेरे हाथ सरलता से खुलेंगे नही तो तुम
वहा भी संसारी हो....

©Parasram Arora सन्यासी और संसारी