Nojoto: Largest Storytelling Platform

शहरों की जगमगाहट, चकाचौंध कर देती है आंखो को जो द

शहरों की जगमगाहट, 
चकाचौंध कर देती है आंखो को
जो देख नही पाती अच्छा और बुरा।
शराब में डूबे, हवस में अंधे 
और रात की काली स्याही में 
चेहरों पर पुती कालिख 
बुद्धि पर भी पर्दा डाल देती है
जिससे मनुष्य सोच ही नहीं पता
 की सही क्या है और गलत क्या।
एक दूसरे से आगे निकलने की होड़
उनके संस्कारों में उन्हें कितने पीछे छोड़ रही है
इसका अंदाजा भी नहीं लगा पता।
 शहर की भागदौड़ में उलझ कर 
जिन चीजों में मनुष्य खुशियां तलाशता है
वो क्षणिक खुशियां अवसाद और 
अकेलेपन की ही जन्मदात्री हैं।
क्योंकि शहरों की ऊंची ऊंची बिल्डिंगों की तरह
ऊंचाई पर पहुंचने की होड़ 
उसे दिन-ब-दिन पतन के गर्त में ले जा रही है।

©Abha Jain
  शहर आज़ादी देते हैं जिंदगी जीने की।
गांव खुद ज़िंदगी हैं।
#Sheher #ऊंचाईयां #height #चकाचौंध
abhajain8703

Abha Jain

New Creator

शहर आज़ादी देते हैं जिंदगी जीने की। गांव खुद ज़िंदगी हैं। #Sheher #ऊंचाईयां #height #चकाचौंध #विचार

27 Views