Nojoto: Largest Storytelling Platform

तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो समझ पाओगे कि इंत

तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो समझ पाओगे कि इंतज़ार क्या होता है,
हर सांस में बस उसी का नाम लेना,
दिल की धड़कनों में उसका शोर सुनना,
जब रातों को नींद न आए,
आंखों में बस उसकी सूरत आए,
तो जान पाओगे, प्यार क्या होता है।वो हर पल का गुज़रना उसकी यादों में,
हर लम्हा जैसे सदियों सा लगे,
जब ख्वाबों में उसकी आहट हो,
और जागते हुए भी वो सामने न हो,
तो एहसास होगा कि तड़प क्या होती है,
कैसे दिल धड़कता है किसी की चाहत में।यूँ ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे जान पाओगे उस मिलन की मिठास,
जब इंतजार के बाद वो पल आए,
जब उसकी झलक दिल को सुकून दे जाए,
तो समझ पाओगे कि इश्क़ में क्या-क्या होता है,
हर आह, हर तड़प, हर इंतजार का मकसद क्या होता है।प्यार यूँ ही नहीं होता,
वो तो धड़कनों का एक साज होता है,
जिसमें हर सुर उसी का नाम गाता है,
हर लय, हर ताल में उसकी यादों का असर होता है।
तो तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तभी समझ पाओगे कि इश्क़ में इंतज़ार और तड़प का असल मायना क्या होता है।

©silent_03
  #Gulaab #lovefeelings #humtum💕

#Gulaab #lovefeelings humtum💕

117 Views