Nojoto: Largest Storytelling Platform
rramsita1027
  • 47Stories
  • 36Followers
  • 802Love
    6.5KViews

HeartfeltWrites_

"Where emotions find their voice 🖤 | Poetry | Thoughts | Words that speak from the heart ✍️ | Journey through feelings, one verse at a time."

https://www.amarujala.com/user/radhika-tiwari-1SJgfzGA

  • Popular
  • Latest
  • Video
4debcd8d9453e865116e77da8360ebd0

HeartfeltWrites_

नवरात्रि का पहला दिन, आई माँ शैलपुत्री
हर दिल में उमड़ी आस्था, हर मन में श्रद्धा पवित्री।
पर्वत की बेटी कहलाई, माँ शैल की महिमा भारी
उनके चरणों में झुके, हर भक्त की आस प्यारी।
सिर पे चंद्र का मुकुट, हाथों में त्रिशूल का बल
जो मां के चरणों में समर्पित, उसका कटता हर मुश्किल।
पहले दिन की पूजा में, माँ से मांगी शक्ति
दर्द भरे दिल को मिला, माँ की ममता की भक्ति।
भक्तों के नैनों में आंसू, पर मन में थी उमंग
माँ के आशीर्वाद से मिटे, जीवन के सारे संग।
हे माँ, तेरे चरणों में झुका, ये मन फिर से पावन
तेरी कृपा से सब होगा, फिर से जीवन नया और सावन।

©HeartfeltWrites_ #happynavratri❤️ #jaimatadiji🙏

happynavratri❤️ jaimatadiji🙏 #Bhakti

4debcd8d9453e865116e77da8360ebd0

HeartfeltWrites_

वक्त ने बहुत कुछ सिखाया,
पर वक्त पर नहीं सिखाया,
जब तक समझ पाए हालात को,
खुद को ही हमसे सबसे दूर पाया।

कुछ कदमों में ठोकरें खाईं,
कुछ राहों में खुद को गिराया,
फिर एहसास हुआ देर से,
कि वक्त ने कैसे हमें आज़माया।

जो लोग थे कभी अपने,
अब अजनबी सा रंग लाया,
दिल से सब कुछ दिया उन्हें,
पर वक्त ने फिर खेल रचाया।

अब समझते हैं हर जख्म को,
हर घाव का सबक पाया,
वक्त ने सिखाया बहुत कुछ,
पर वक्त पर कभी नहीं सिखाया।

©silent_03 #samay #Vakt #vaktkasabab
4debcd8d9453e865116e77da8360ebd0

HeartfeltWrites_

सब से अलग होना, आपकी कमजोरी नहीं, ताकत है, 
जो भी आपको गलत बोलता या सोचता है, उसकी सोच की कमी है।
भीड़ में खो जाना, आपकी पहचान नहीं बनाता, बल्कि अपने रास्ते पर चलना, वही असली जीत है, जो आपको औरो से अलग दिखाता।
जब दुनिया आपको ताने दे, या अजीब, पागल बोले, तो याद रखिए,
 आप खास हैं, औरों को कहने दें, वो उनकी सोच है!
आपकी अनोखी पहचान ही, आपकी असली ताकत है, 
इसलिए खुद पर विश्वास करें, और जैसे हैं वैसे ही रहें आप!

©silent_03 #InternationalTeaDay #lifestyel#urchoicel
4debcd8d9453e865116e77da8360ebd0

HeartfeltWrites_

"वादा किया था माँ से, जल्दी लौट आऊंगा,
तेरी गोद में फिर से चैन से सो जाऊंगा।

सरहद की मिट्टी में था लहू का रंग घुला,
पर दिल में ये ख्याल था, मैं बच जाऊंगा।

तूने माथे से हटाई थी आँचल की चादर,
कहा था 'जा बेटा, तेरा इंतजार करूंगी,
तू जब लौटेगा, देखना, हंसते हुए आऊंगी।'

पर अब लौटूंगा कैसे, ये जंग है आखिरी,
तू मेरे बिन कैसे जिएगी, ये सोच नहीं पाऊंगा।

गोलियों की आवाज़ में तेरा नाम लिया मैंने,
पर मौत ने जो दस्तक दी, उसे रोक न पाऊंगा।

तेरी आँखों में ख्वाब था, मेरे लौटने का,
पर अब उस ख्वाब को टूटते हुए देख जाऊंगा।

लिपटा तिरंगे में जब दरवाजे पे आऊंगा,
तू रोएगी, पर तुझे चुप कराने नहीं आ पाऊंगा।

वादा किया था, फिर भी मैं नहीं निभा पाया,
तू इंतजार करती रहेगी, पर मैं नहीं लौट पाऊंगा।

अब इस मिट्टी में दफ्न हो जाऊंगा हमेशा के लिए,
तेरी दुआओं में रहूंगा, पर तेरे पास नहीं आ पाऊंगा।"

©silent_03 #deshveer #tirangapyareveer
4debcd8d9453e865116e77da8360ebd0

HeartfeltWrites_

4debcd8d9453e865116e77da8360ebd0

HeartfeltWrites_

"ऐ ज़िंदगी, बार-बार ना रुलाया कर,
हर किसी के पास चुप कराने वाला नहीं होता।
तू समझती नहीं, तेरे दिए आँसुओं का बोझ,
हर एक दिल संभाल नहीं पाता।

मैंने सीखा है खामोश रहकर मुस्कुराना,
भीड़ में छिपाकर दर्द को निभाना।
किसी ने पूछा नहीं, 'क्या हुआ?'
और मैंने कभी जताया भी नहीं।

अक्सर अकेली रातों में खुद से बातें होती हैं,
खामोशी में छिपी मेरी हर शिकायत रोती है।
पर दुनिया की भीड़ में मैं सिर्फ़ एक साया बनकर,
हर ग़म को सीने में दबाए जीती हूँ।

ज़िंदगी, तू क्यों हर बार आज़माती है?
हर दर्द को शब्दों में ढालना आसान नहीं होता,
हर आंसू को कोई समझ ले, ये भी ज़रूरी नहीं होता।
बस, अब इतना ही कहना है तुझसे,
कि हर किसी के पास चुप कराने वाला नहीं होता।"

©silent_03 #letyougo #tanhaiyan #khamooshi #yegindgi
4debcd8d9453e865116e77da8360ebd0

HeartfeltWrites_

"तेरे मिलने के वादे पर यक़ीन है मुझे,
मगर तू राहों में अक्सर थमता बहुत है,

हर बार तुझसे मिलने की ख़्वाहिश है दिल में,
पर तेरा  क़दम हर कहीं रुकता बहुत है।

वो रास्ते जो हम साथ चलना चाहते थे कभी,
अब उन्हीं मोड़ों पर तू बिखरता बहुत है,

मुझे यकीन था तेरे लौट आने का हर पल,
मगर वक़्त के साथ तू बदलता बहुत है।

दिल चाहता है तुझसे एक आख़िरी बात कह दूं,
पर सच ये है, तू बातों से फिसलता बहुत है।

मिलने का वादा तेरा आज भी बरकरार है,
मगर हर सफर में तू ठहरता बहुत है।"

©silent_03 #apart #vadein #intazaar
4debcd8d9453e865116e77da8360ebd0

HeartfeltWrites_

In english we say:- 
“Patience can be painful sometimes”.

But in urdu we say:- 
“Beshak sabr ke baad sab sambhal jata hai, 
  Lekin sabr karne se sabr aajane tak ke safar me kai baar insaan bikhar jaata hai”.

©silent_03 #love_shayari #sabar
4debcd8d9453e865116e77da8360ebd0

HeartfeltWrites_

तुम बदल गए हो, या बस दिखावा करते हो,
पहले जैसे नहीं हो, फिर भी दावा करते हो।

हर बार मैंने अपना दिल लगाया तुमसे,
और तुम वो बातों से हमेशा छलावा करते हो।
मुझे पता है अब मेरे लिए जगह नहीं है,
फिर भी क्यों हर बार मुझसे हवाला करते हो?

मैंने खुद को तेरे प्यार में खो दिया है,
और तुम कहते हो, कि तुम सवेरा करते हो।
तुम बदल गए हो, या बस दिखावा करते हो,
पहले जैसे नहीं हो, फिर भी दावा करते हो।

©silent_03 #UskeHaath #sayarana
4debcd8d9453e865116e77da8360ebd0

HeartfeltWrites_

लब्ज़ ख़ामोश थे, पर दिल में तूफ़ान था,
तेरे बिना ये दिल यूंही वीरान था।
तू समझ न सका मेरे दिल का आलम,
मैं हर रोज़ तेरी राहों का मेहमान था।

©silent_03 #LostTracks #sad #sadfeelings💔

#LostTracks #SAD sadfeelings💔

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile