Nojoto: Largest Storytelling Platform

#JayantSharma'sPoetry जीवन को मेरे तूने मेहकाया है

जीवन को मेरे तूने मेहकाया है ऐसे, 
खुशबू से गुलिस्ताँ मेहकता है जैसे। 
हर जनम में रहे साथ बस तेरा, सागर में पानी रहता हो जैसे। 
बाहों में भर के आग़ोश में लेलो, सीप में मोती रहता हो जैसे। 
छुपालो दिल के किसी कोने में, आँखो में कोई ख़्वाब बसता हो जैसे।
करती हो पूरा हर दुआ को मेरी यूँ, 
आसमान का टूटा कोई तारा हो जैसे। 
खुशियां भी मुझको यु दे रही हो,

जीवन को मेरे तूने मेहकाया है ऐसे, खुशबू से गुलिस्ताँ मेहकता है जैसे। हर जनम में रहे साथ बस तेरा, सागर में पानी रहता हो जैसे। बाहों में भर के आग़ोश में लेलो, सीप में मोती रहता हो जैसे। छुपालो दिल के किसी कोने में, आँखो में कोई ख़्वाब बसता हो जैसे। करती हो पूरा हर दुआ को मेरी यूँ, आसमान का टूटा कोई तारा हो जैसे। खुशियां भी मुझको यु दे रही हो, #Love #Hindi #कविता #distance #mohabbat #MyPoetry #hindi_poetry #jayantsharma #DilKiKalamSey

2,902 Views