Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक ठगी हुई स्त्री से पूछिए कैसा लगता हैं या एक सच्

एक ठगी हुई स्त्री से पूछिए कैसा लगता हैं
या एक सच्चे इन्सान से पूछिए की ठगा जाने के बाद कैसा लगता है ? उस स्त्री से पूछिए जिसे बचपन से स्त्री होने के कारण, सिर्फ ठगा गया, नीचा, या पीछा दिखाया गया , आगे नहीं बढ़ने दिया गया , उसे कमजोरी से पूछिए जिसने परिवार में व्यमनस्यता को जन्म दिया , उससे पूछिए जिसने भेदभाव उत्पन्न किया , उससे पूछिए जिसने घृणा और नफरत पैदा की , यह नकलीपन, या यह नकलीपने से भरा नाटकीय संसार, गिरती हुई मानवता से पूछिए की डर क्या होता हैं गिरते हुए संस्कारों से पूछिए की इंसानियत और भारतीयता क्या होती है ? बातें केवल बड़ी है पढ़ने लिखने में सुंदर पर परत दर परत अंदर जब उतरेंगे ना , सत्य इसका भी अच्छा नहीं लगेगा ... #neerajwrites परत दर परत
एक ठगी हुई स्त्री से पूछिए कैसा लगता हैं
या एक सच्चे इन्सान से पूछिए की ठगा जाने के बाद कैसा लगता है ? उस स्त्री से पूछिए जिसे बचपन से स्त्री होने के कारण, सिर्फ ठगा गया, नीचा, या पीछा दिखाया गया , आगे नहीं बढ़ने दिया गया , उसे कमजोरी से पूछिए जिसने परिवार में व्यमनस्यता को जन्म दिया , उससे पूछिए जिसने भेदभाव उत्पन्न किया , उससे पूछिए जिसने घृणा और नफरत पैदा की , यह नकलीपन, या यह नकलीपने से भरा नाटकीय संसार, गिरती हुई मानवता से पूछिए की डर क्या होता हैं गिरते हुए संस्कारों से पूछिए की इंसानियत और भारतीयता क्या होती है ? बातें केवल बड़ी है पढ़ने लिखने में सुंदर पर परत दर परत अंदर जब उतरेंगे ना , सत्य इसका भी अच्छा नहीं लगेगा ... #neerajwrites परत दर परत

#neerajwrites परत दर परत