White ज़िन्दगी कभी कुछ दोहराती नहीं जो पल बीत गए उसे वापस लाती नहीं समेट लो जो यादें समेटनी हैं क्योंकि ज़िन्दगी बीते वक्त में वापस ले जाती नहीं वक्त आगे बढ़ता चला जाता है जिंदगी वक्त के साथ चलती जाती है उम्र धीरे धीरे ढल जाती है सच कहती हूं ज़िन्दगी कभी कुछ दोहराती नहीं जो पल बीत गए उसे वापस लाती नहीं कई बार सोचा कि बचपन के दिनों में चली जाऊ कई बार सोचा कि जहां बचपन बीता मां पापा के साथ उसी घर में उसी ममता के आँचल में रह आउं चल चालू उस दौर में जहां दोस्तों संग जिया जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल उन बीते पलों को याद कर मुस्कुराना ही हो पाता है क्योंकि ज़िन्दगी कभी कुछ दोहराती नहीं जो पल बीत गए उसे वापस लाती नहीं समेट लो जो यादें समेटनी हैं क्योंकि ज़िन्दगी बीते वक्त में वापस ले जाती नहीं ...by Bina singh ©bina singh #लाइफ #Life #लाइफ_at_your_own