Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ज़िन्दगी कभी कुछ दोहराती नहीं जो पल बीत गए उ

White ज़िन्दगी कभी कुछ दोहराती नहीं 
जो पल बीत गए उसे वापस लाती नहीं 
समेट लो जो यादें समेटनी हैं 
क्योंकि ज़िन्दगी बीते वक्त में वापस ले जाती नहीं 
वक्त आगे बढ़ता चला जाता है
जिंदगी वक्त के साथ चलती जाती है
उम्र धीरे धीरे ढल जाती है
सच कहती हूं 
ज़िन्दगी कभी कुछ दोहराती नहीं 
जो पल बीत गए उसे वापस लाती नहीं 
कई बार सोचा कि बचपन के दिनों में चली जाऊ
कई बार सोचा कि जहां बचपन बीता मां पापा के साथ
उसी घर में उसी ममता के आँचल में रह आउं
चल चालू उस दौर में जहां दोस्तों संग जिया जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल
उन बीते पलों को याद कर मुस्कुराना ही हो पाता है 
क्योंकि ज़िन्दगी कभी कुछ दोहराती नहीं 
जो पल बीत गए उसे वापस लाती नहीं
समेट लो जो यादें समेटनी हैं 
क्योंकि ज़िन्दगी बीते वक्त में वापस ले जाती नहीं ...by Bina singh

©bina singh #लाइफ #Life #लाइफ_at_your_own
White ज़िन्दगी कभी कुछ दोहराती नहीं 
जो पल बीत गए उसे वापस लाती नहीं 
समेट लो जो यादें समेटनी हैं 
क्योंकि ज़िन्दगी बीते वक्त में वापस ले जाती नहीं 
वक्त आगे बढ़ता चला जाता है
जिंदगी वक्त के साथ चलती जाती है
उम्र धीरे धीरे ढल जाती है
सच कहती हूं 
ज़िन्दगी कभी कुछ दोहराती नहीं 
जो पल बीत गए उसे वापस लाती नहीं 
कई बार सोचा कि बचपन के दिनों में चली जाऊ
कई बार सोचा कि जहां बचपन बीता मां पापा के साथ
उसी घर में उसी ममता के आँचल में रह आउं
चल चालू उस दौर में जहां दोस्तों संग जिया जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल
उन बीते पलों को याद कर मुस्कुराना ही हो पाता है 
क्योंकि ज़िन्दगी कभी कुछ दोहराती नहीं 
जो पल बीत गए उसे वापस लाती नहीं
समेट लो जो यादें समेटनी हैं 
क्योंकि ज़िन्दगी बीते वक्त में वापस ले जाती नहीं ...by Bina singh

©bina singh #लाइफ #Life #लाइफ_at_your_own
binasingh3618

bina singh

New Creator
streak icon10