Nojoto: Largest Storytelling Platform

White प्रेम एक ऊर्जा है जो अनेक प्रकार की सकारात्म

White प्रेम एक ऊर्जा है जो अनेक प्रकार की सकारात्मक भावनाओं का संगम है, जैसे त्याग समर्पण सम्मान दया करुणा व क्षमा प्रेम किसी निर्मल जल समान हमारे भीतर बहता है और सभी नकारात्मक भावनाओं जैसे लोभ क्रोध ईर्ष्या आकांक्षा आदि को अपने साथ बहा ले जाता है । रह जाता है तो बस एक निर्मल कोमल हृदय जो किसी का भी अहित नहीं चाहता । प्रेम का अर्थ है निस्वार्थ भाव से अपना सब कुछ अर्पण कर देना ।

©sanjay Kumar Mishra #Romantic
White प्रेम एक ऊर्जा है जो अनेक प्रकार की सकारात्मक भावनाओं का संगम है, जैसे त्याग समर्पण सम्मान दया करुणा व क्षमा प्रेम किसी निर्मल जल समान हमारे भीतर बहता है और सभी नकारात्मक भावनाओं जैसे लोभ क्रोध ईर्ष्या आकांक्षा आदि को अपने साथ बहा ले जाता है । रह जाता है तो बस एक निर्मल कोमल हृदय जो किसी का भी अहित नहीं चाहता । प्रेम का अर्थ है निस्वार्थ भाव से अपना सब कुछ अर्पण कर देना ।

©sanjay Kumar Mishra #Romantic