Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितने "जेठालाल" यहां पर नोजोटो के प्रोफाइल पर लगत

कितने "जेठालाल" यहां पर 
नोजोटो के प्रोफाइल पर
लगता है मन ऊब गया 
इन सबका मोबाइल पर
न संस्कार कोई,न इनको हमदर्दी है
ऐसे जाने कितने, गीदडो की गर्दी है
खुद का ही परिहास कर रहे
हर महिला की कविता पर,
देखो जेठालाल मर गये
मुंह बोली सी बबिता पर,
कुछ प्राचीन सभ्यता के,
मिलते हैं अवशेष यहां पर,
शैतानों सी हरकत जिनकी,
नाम लिखा "कमलेश" यहां पर,
आओ मिलकर इन सबको,
इनकी औकात दिखाते हैं,
फिर देखो ये जाहिल कैसे,
खुद से मुंह की खाते हैं,
ऐसे नाम ही चढ़ते हैं,
हर जेलों के फाइल पर,
कितने "जेठालाल" यहां पर 
नोजोटो के प्रोफाइल पर।

©अनुज #villian #Nojoto #Hindi  Sudha Tripathi Pushpvritiya  Divya Joshi अर्श dhyan mira  Sakshi Dhingra #fightagainstfakeid
कितने "जेठालाल" यहां पर 
नोजोटो के प्रोफाइल पर
लगता है मन ऊब गया 
इन सबका मोबाइल पर
न संस्कार कोई,न इनको हमदर्दी है
ऐसे जाने कितने, गीदडो की गर्दी है
खुद का ही परिहास कर रहे
हर महिला की कविता पर,
देखो जेठालाल मर गये
मुंह बोली सी बबिता पर,
कुछ प्राचीन सभ्यता के,
मिलते हैं अवशेष यहां पर,
शैतानों सी हरकत जिनकी,
नाम लिखा "कमलेश" यहां पर,
आओ मिलकर इन सबको,
इनकी औकात दिखाते हैं,
फिर देखो ये जाहिल कैसे,
खुद से मुंह की खाते हैं,
ऐसे नाम ही चढ़ते हैं,
हर जेलों के फाइल पर,
कितने "जेठालाल" यहां पर 
नोजोटो के प्रोफाइल पर।

©अनुज #villian #Nojoto #Hindi  Sudha Tripathi Pushpvritiya  Divya Joshi अर्श dhyan mira  Sakshi Dhingra #fightagainstfakeid