Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ये खता एक बार और सही, ये इश्क एक बार और सही।

White ये खता एक बार और सही,
ये इश्क एक बार और सही।,,,
कर ले थोड़ी सी मोहब्बत करले,
अपने दिल से फिर शिकायत करले।
ये एतबार एक बार और सही,,,
जीना फिर भी कतरों में पड़े तो,
हो राहों में  फिर भी कांटे बड़े तो।
ये इकरार एक बार और सही,,,
मिले हैं गम बड़ी शिद्दत से हमको,
मिली फुर्सत नोहरा आज सनम को।
ये मुलाकात एक बार और सही,,
ये खता एक बार और सही,,,,

©Suneel Nohara
   ये खता एक बार और सही,, Ashutosh Mishra अदनासा- Anshu writer Sethi Ji एक अजनबी