Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब कोई मेरी प्यास बुझाने लगे फिर मुझे तुम क्यूँ य

जब कोई मेरी प्यास बुझाने लगे 
फिर मुझे तुम क्यूँ याद आने लगे 

तुम तो लेते हो उसकी बाँहों में सिसकियाँ 
बताओ मुझे तुम इतना क्यूँ रुलाने लगे 

अंधेरों में कहीं खो जाता है चाँद 
हम खुदको जो इतना जगाने लगे 

उस शख्स ने बेजान कर दिया 
जिसे देखकर हमें जान आने लगे 

वो हकदार है उसका 
वो जिसके हक में आने लगे

©Banarasiya
  The Broken Lover 💔
#thebrokenlover #tutaashiq #barbaadshayari #shayari #hindishayari