Nojoto: Largest Storytelling Platform

उच्च आदर्शों और संस्कारों का कर बीजारोपण बाल हृदय

उच्च आदर्शों और संस्कारों का
कर बीजारोपण बाल हृदय रूपी धरा में
संस्कारों की महक से महका दे गुलशन
वो जीवन के उपवन का बागबान है गुरु,
एक नेक सीख और सही राह दिखाकर
जीवन के हर पथ पर बनकर पथप्रदर्शक
सफलता के शिखर तक हमें पहुंचा दे
वो अडिग सोपान है गुरु,
शिक्षा रूपी अमृत के वरदान से
हमारे अंतर्मन में कर विकास सद्गुणों का
राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य को करते निर्धारित
वो राष्ट्र निर्माता है गुरु।

©Sonal Panwar
  गुरु पूर्णिमा 🌺🙏 #गुरु #गुरुपूर्णिमा #Gurupurnima #Nojoto
sonalpanwar5995

Sonal Panwar

New Creator

गुरु पूर्णिमा 🌺🙏 #गुरु #गुरुपूर्णिमा #Gurupurnima Nojoto #कविता

152 Views