Find the Best गुरुपूर्णिमा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगुरुपूर्णिमा,
बेजुबान शायर shivkumar
" गुरु दीक्षा " ब्राह्मण ,क्षत्रिय,वैश्य और शूद्र चारों वर्णों को " गुरु दीक्षा " ग्रहण करनें का अधिकार है । गुरु दीक्षा के बिना सभी कर्म निष्फल होते हैं । दीक्षा ग्रहण करनें से करोड़ों जन्म के पाप दूर होते हैं। जो मनुष्य बिना " गूरु -दीक्षा "के मृत्यु को प्राप्त होते हैं । उन्हें " रोरव " नर्क की यातना झेलनी पड़ती है । बैशाख मास में मंत्र लेना उन रत्नों की प्राप्ति का द्योतक माना जाता है । रविवार, बुध, बृहस्पति तथा शुक्रवार मंत्र ग्रहण करनें की अति उत्तम तिथि मानी गयी हैं । इसके अतिरिक्त गुरु जी जिस तिथि को मंत्र दीक्षा दें वही तिथि सर्वोत्तम मानी गयी हैं ।🌹 आप सभी को " गुरु पूर्णिमा " की हार्दिक बधाई,अनंत शुभकामनाएं 🙏✍️ ©बेजुबान शायर shivkumar " गुरु दीक्षा " #ब्राह्मण ,#क्षत्रिय ,#वैश्य और #शूद्र चारों वर्णों को " गुरु दीक्षा " ग्रहण करनें का #अधिकार है । गुरु दीक्षा के बिना सभी कर्म निष्फल होते हैं । दीक्षा ग्रहण करनें से करोड़ों जन्म के #पाप दूर होते हैं।
Pushpa Sharma "कृtt¥"
White पहले स्वयं तपतें हैं परिश्रम की अग्नि में फ़िर विद्या कनक से निखर आते हैं, अपनी ऊर्जा के प्रकाश से संसार को गुरु बन सही मार्ग दिखाते हैं। ©Pushpa Sharma "कृtt¥" #guru_purnima ##परिश्रम #तपतेहैं #संसार #ऊर्जा_प्रकाश #गुरुपूर्णिमा #नोजोटोहिंदी #नोजोटोराइटर्स
SarkaR
White गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं।। हमारे जीवन में आपने किसी न किसी प्रकार से हम शिक्षा प्रदान की है, इसी उपलक्ष में हम आपको धन्यवाद देना चाहते है।। ।।हम हृदय से आपके आभारी है।। ©SarkaR #गुरुपूर्णिमा
ॐ Sᴀɴᴀᴛᴀɴɪ ꔪ
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥ ©ॐ Sᴀɴᴀᴛᴀɴɪ ꔪ 🙏🙏 #गुरुपूर्णिमा #Teachersday #jai_shree_ram
🙏🙏 #गुरुपूर्णिमा #Teachersday #jai_shree_ram
read moreSmvedita
महिमामयी गुरू हैं, नि:स्वार्थ भव से तारें। करते दया निछावर सदभाव से हैं न्यारे। अज्ञानता से आसित हम आए तेरे शरण में, स्वीकार कर लो हमको, हम जैसे भी तुम्हारे। महिममयी.... अन्धेर की ये नगरी, गुरुवर! हमको सता रही है। चरणों में दे दो आश्रय, हम ना हो बेसहारे । महमामयी.... हम किसको जा सुनाएं, गुरुवर! यह मन हुआ है व्याकुल। हंसती है हम पर दुनिया, तुम बिन किसे पुकारें। महिमामयी.... छलती रही है दुनिया, चुभतें शूल से हम। खुश करते करते सबको, हम क्यों खुशी से हारे। सहिमा.... करते हैं तुमको अर्पण, गुरुवर! जीवन के सत्व, रज, तम। कर दो कृपा दयानिधि, नैय्या लगे किनारे। महिमामयी ........ ©संवेदिता "सायबा" दोस्तों! पूरा गीत सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं 👇👇👇 https://youtu.be/--7o7vafBd8 #Gurupurnima #गुरुपूर्णिमा #संवेदिता #सायबा #गीत #samvedita #Nojoto #Song #nojotohindi #Poetry Saad Rudaulvi Kumar Shaurya Banjara Prince_" अल्फाज़" शिवोम उपाध्याय
दोस्तों! पूरा गीत सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं 👇👇👇 https://youtu.be/--7o7vafBd8 #Gurupurnima #गुरुपूर्णिमा #संवेदिता #सायबा #गीत #samvedita Song #nojotohindi Poetry Saad Rudaulvi Kumar Shaurya Banjara Prince_" अल्फाज़" शिवोम उपाध्याय
read moreRAMA Goswami
गुरू के नक्शे कदम पर चलना सीखो गुरु के आचरण को जीवन में ढालना सीखो गुरु के ज्ञान को प्राप्त कर के अज्ञानता को दूर करना सीखों गुरु ही परमात्मा के स्वरूप है गुरु को आदर सम्मान देना सीखो 🙏 गुरु पूर्णिमा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं सभी को 🙏🙏 ©Rama Goswami #guru #गुरुपूर्णिमा #Hindi #poem #Poetry #Nojoto भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Satyajeet Roy Sethi Ji गुरु देव Sunil Singh Patel
#guru #गुरुपूर्णिमा #Hindi #poem #Poetry भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Satyajeet Roy Sethi Ji गुरु देव Sunil Singh Patel
read moreSonal Panwar
उच्च आदर्शों और संस्कारों का कर बीजारोपण बाल हृदय रूपी धरा में संस्कारों की महक से महका दे गुलशन वो जीवन के उपवन का बागबान है गुरु, एक नेक सीख और सही राह दिखाकर जीवन के हर पथ पर बनकर पथप्रदर्शक सफलता के शिखर तक हमें पहुंचा दे वो अडिग सोपान है गुरु, शिक्षा रूपी अमृत के वरदान से हमारे अंतर्मन में कर विकास सद्गुणों का राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य को करते निर्धारित वो राष्ट्र निर्माता है गुरु। ©Sonal Panwar गुरु पूर्णिमा 🌺🙏 #गुरु #गुरुपूर्णिमा #Gurupurnima #Nojoto
गुरु पूर्णिमा 🌺🙏 #गुरु #गुरुपूर्णिमा #Gurupurnima
read moreSonal Panwar
उच्च आदर्शों और संस्कारों का कर बीजारोपण बाल हृदय रूपी धरा में संस्कारों की महक से महका दे गुलशन वो जीवन के उपवन का बागबान है गुरु, एक नेक सीख और सही राह दिखाकर जीवन के हर पथ पर बनकर पथप्रदर्शक सफलता के शिखर तक हमें पहुंचा दे वो अडिग सोपान है गुरु, शिक्षा रूपी अमृत के वरदान से हमारे अंतर्मन में कर विकास सद्गुणों का राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य को करते निर्धारित वो राष्ट्र निर्माता है गुरु। ©Sonal Panwar गुरु पूर्णिमा 🌹🙏 #Gurupurnima #gurupurnimaspecial #गुरुपूर्णिमा #guru #गुरु #Nojoto
गुरु पूर्णिमा 🌹🙏 #Gurupurnima #gurupurnimaspecial #गुरुपूर्णिमा #guru #गुरु
read more