कल भी था मै आज भी "मै " हूँ लेकिन कल मेरे नहीं होने पर सिर्फ तारीखें होंगी और मेरे होने क़े थोड़े प्रमाणिक सन्दर्भों क़े अवशेष लेकिन वक़्त की मार तो वे भी झेल नहीं पाएंगे एक दिन तो उन्हें भी तिथि बाह्य होना ही पड़ेगा ©Parasram Arora #तिथि बाह्य.......