Nojoto: Largest Storytelling Platform

पकड़ लेता इस चांद को अगर यह सच में मेरा मामा होता।

पकड़ लेता इस चांद को
अगर यह सच में मेरा मामा होता।
 पकड़कर पूछता कहां है मेरी मां?
उनके आंचल में आंसू छुपाना होता....।

जन्म से पहले और मरण के बाद
रहा है हमेशा तू फलक पर...
मामा कहता हूं तुझे अगर
बता देता कहां है मेरे मां-बाप?

तो अनाथ कह कर मुझे ...लोगों का ना यू सताना होता

©Gudiya Gupta (kavyatri).....
  #अनाथ