Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो बिकता नहीं बाजारों में उस सामान को बिकते देखा

जो बिकता नहीं बाजारों में 
उस सामान को बिकते देखा है
बन सांचे में पत्थर मूर्त 
उस भगवान को बिकते देखा है 
चंद सिक्कों की खातिर यहां
ईमान को बिकते देखा है
क्या नेता क्या जज और वकील
दरबान को बिकते देखा है।

©Vijay Vidrohi
  #बिकता
@देखा है

#बिकता @देखा है #कविता

408 Views