Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभी अभी हमने वीर भगत सिंह ,राजगुरू, सुखदेव जी की

अभी अभी हमने 
वीर भगत सिंह ,राजगुरू, 
सुखदेव जी की ,शहादत को याद करके 
सम्मान में उनके ,अपना शिर झुकाया था
देश के प्रति उनके बलिदान को,  चहुं दिश सराहा था
आज फिर महसूस हो रही है गुलामी ,हमको काले अंग्रेजों की
अब कौन कौन  वीर ,काले अंग्रेजों को भगाने के लिए 
गीत जीत के ,अपने मन में गुन गुना रहा है
चारों तरफ देखो तो ,सत्य को दबाया जा रहा है
हिटलर अपनी निरंकुशता से 
भोली जनता को सताया जा रहा है
बस लगने वाली है आग  फिर
स्वतंत्रा की क्रांति की
किस किस वीर का ,
क्रांति में सम्मलित होने के लिए
 जी मचला जा रहा है
खुद की ना परवाह करते हुए 
गुलामी की जंजीर को तोड़ने के लिए
मन में उमंग जीत की भर ला रहा है

©Er.Mahesh
  #फ्रीडम