Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ज़िन्दगी में है ज़रूरी इश्क़ होना भी, बेमतलब कि

White ज़िन्दगी में है ज़रूरी इश्क़ होना भी, बेमतलब किसी के हो जाना भी.
दुनियां चांदी है उस ख़ातिर जिसने इश्क़ नहीं किया, 
देखना चाहिये इश्क़ करके सोना उसे भी॥ 
    किसी को अपना कहना और किसी से अपना सुनना 
कितना सुकून् देता है पता चलेगा इश्क़ करके.
रातें कैसे कट जाती हैं और दिन कहां गुज़र जाता है, 
पता चलेगा इश्क़ करके. 
किसी के जहरीले ताने भी लगने लगते हैं गाने, कैसे? 
पता चलेगा इश्क़ करके. 
हक़ मांगना और हक़ दे देना, होता है इश्क़ करके. 
 सफर में चुभते हैं कांटें फिर भी लोग हंसते हैं, क्यों? 
पता चलेगा इश्क़ करके.
बेरंग ज़िन्दगी में रंग आ जाते हैं, इश्क़ करके. 
जब गुज़र जाएगी ज़िन्दगी और आप खड़े होंगे उसके आख़री मोड़ पर
, तब बहुत खलेगा आपको ये सब. क्योंकी 
और भी बहुत कुछ होता है इश्क़ करके. 
जो आसानी से मिल जाए वह इश्क़ नही जनाब! 
इन्तज़ार लम्बा करना पड़ता है इश्क़ करके.
मानता हूं मैं (इश्क़ का मुकम्मल हो जाने को) बुरा, 
क्योंकी एक-तरफा इश्क़ में जो मज़े हैं उनको मिटा देता है 
ये इश्क़ पूरा होके. 
असल में वहम में जी रहे होते हैं हम, ज़िन्दगी जीना
 सिखा देता है ये इश्क़ अधूरा रहके.

©पूर्वार्थ
  #इश्क