Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार तो बस परवाने को करते देखा है l शमां जब जली ह

प्यार तो बस परवाने को करते देखा है l
शमां जब जली है तो उसे मरते देखा हैं l

मेरी ख्वाहिशें जिन्दा रखने की खातिर,
पापा को रोज़ थोड़ा थोड़ा मरते देखा हैं l

मुझसे  जब  वादा  मिलने  का  करते हैं,
पलों  को  सदियों  में  बदलते  देखा  हैं l

आकर   जब    वो   पहलू  में  बैठते  हैं,
घंटों   को   पलों   में  गुजरते  देखा  हैं l

©Dimple Kumar
  #शमाँ