Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी उससे मिला नहीं , कभी chats के अलावा बात नहीं ह

कभी उससे मिला नहीं ,
कभी chats के अलावा बात नहीं हुई
कभी रूबरू उसका एहसास किया नहीं ।

सिर्फ पढ़ा है उसे मैंने उसकी कुछ कविताओं के ज़रिए
सिर्फ सुना है उसे कुछ सुरों के ज़रिए।

अब फिर से इश्क़ नहीं करना चाहता ये दिल ,
टूटते वक्त दर्द काफी देता है ,
फिर ना जाने क्यूं किसी अनजान से दिल लगा बैठता है।
दिल लगाने की कीमत ये दिल ही जनता है।

©Manas pathak
  Manisha Rai #Nojoto #Instagram #Real_Love #love❤ #beutyofnature #Soullove #kavita #loveyou