Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तक हैं जान, तब तक हैं अरमान। किसी को दुःखी मत क

जब तक हैं जान,
तब तक हैं अरमान।
किसी को दुःखी मत करो,
सबको दो भरपूर सम्मान ।।
बेवजह जो ईर्ष्या करे तुम से,
Black hole में फेंक आओ,
तुम उसका नाम।।
ईर्ष्यालु, दुष्ट, पापी, घमण्डी और स्वार्थी,
ये किसका हैं नाम,
जो उदण्डता के मारे हैं-२
ये उसका हैं काम।।
जो कुछ अलग सोचते हैं,
वो आजकल यूँ ही हैं, बदनाम ।।
जब तक हैं......

©Babusaheb Dev #जबतक_हैं_जान
जब तक हैं जान,
तब तक हैं अरमान।
किसी को दुःखी मत करो,
सबको दो भरपूर सम्मान ।।
बेवजह जो ईर्ष्या करे तुम से,
Black hole में फेंक आओ,
तुम उसका नाम।।
ईर्ष्यालु, दुष्ट, पापी, घमण्डी और स्वार्थी,
ये किसका हैं नाम,
जो उदण्डता के मारे हैं-२
ये उसका हैं काम।।
जो कुछ अलग सोचते हैं,
वो आजकल यूँ ही हैं, बदनाम ।।
जब तक हैं......

©Babusaheb Dev #जबतक_हैं_जान