Nojoto: Largest Storytelling Platform

🩷सूरज की चमक , ज़िन्दगी की महक 🩷 सूरज की चमकत




🩷सूरज की चमक , ज़िन्दगी की महक 🩷

सूरज की चमकती हुई किरणों से हमारे दिन का आगाज़ होता हैं
हर सुबह मेरा दिल नए विचारों से आबाद होता हैं

लिखते हैं हम सब अपने मन के जज़्बात
करके महसूस अपनी मोहब्बत को

हर शायर के लिखने का अपना अलग अंदाज़ होता हैं

निभानी पड़ती हैं वफ़ा की हर कसम
 करके कुर्बान अपने जीवन की खुशियाँ 

इसलिए हर आशिक को अपनी आशिकी पर नाज़ होता हैं

प्यार होता हैं दो दिलों का मेल
उसको मत समझना सिर्फ़ जिस्मों का खेल

इश्क़ किसी के लिए सज़ा और किसी के सर का ताज़ होता हैं

❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

©Sethi Ji
  💞💫 दुनिया से दूर , इश्क़ में मशहूर 💫💞

कभी भूल जाता हैं कभी याद आता हैं
तेरे बिना मेरा बंजारा मन कहाँ सुकून पाता हैं ।।

महसूस करता हूँ तेरे अक्स को अपने आईने में
मुझे हर जगह सिर्फ़ तेरा चेहरा नज़र आता हैं ।।
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator

💞💫 दुनिया से दूर , इश्क़ में मशहूर 💫💞 कभी भूल जाता हैं कभी याद आता हैं तेरे बिना मेरा बंजारा मन कहाँ सुकून पाता हैं ।। महसूस करता हूँ तेरे अक्स को अपने आईने में मुझे हर जगह सिर्फ़ तेरा चेहरा नज़र आता हैं ।। #Zindagi #Trending #कहानी #ishq #प्यार #dhoop #कविता #nojotoshayari #Sethiji #16october

2,934 Views