Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाहे जितनी ऊँची उड़ान भरो, लक्ष्य पर बाज जैसी

चाहे जितनी  ऊँची उड़ान भरो, लक्ष्य पर  बाज जैसी   नज़र रखो,
शिकार बचकर जाने ना पाए, ऐसी इच्छा शक्ति अपने अंदर रखो।


सतर्क रहना हमेशा, शिकार शिकारी बन  कहीं तुझे ना  छल जाए,
हांथ में आया हुआ शिकार धोखे से, कहीं बचकर ना निकल जाए।


अक्सर लोग ऊँची उड़ान पर, अपने अस्तित्व को ही   भूल जाते हैं,
अपनी गरिमा में  मदहोश होकर, अपने लक्ष्य से ही  भटक जाते हैं।


पंख साथ नहीं दे फिर भी हौसलों से, उठते ‌ तूफानों से  टकराते हैं,
जो लाखों  के झुण्ड  में भी  लक्ष्य भेद सके, बाज वही  कहलाते हैं। #challengeno12
#the_speed_of_motivation 
#collabwithtsom 
👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन पोस्ट 📌पर पढ़ें!

👉8 पंक्तियों के साथ collab करें !

👉collab करने के बाद comment box में 55555 लिखें !
चाहे जितनी  ऊँची उड़ान भरो, लक्ष्य पर  बाज जैसी   नज़र रखो,
शिकार बचकर जाने ना पाए, ऐसी इच्छा शक्ति अपने अंदर रखो।


सतर्क रहना हमेशा, शिकार शिकारी बन  कहीं तुझे ना  छल जाए,
हांथ में आया हुआ शिकार धोखे से, कहीं बचकर ना निकल जाए।


अक्सर लोग ऊँची उड़ान पर, अपने अस्तित्व को ही   भूल जाते हैं,
अपनी गरिमा में  मदहोश होकर, अपने लक्ष्य से ही  भटक जाते हैं।


पंख साथ नहीं दे फिर भी हौसलों से, उठते ‌ तूफानों से  टकराते हैं,
जो लाखों  के झुण्ड  में भी  लक्ष्य भेद सके, बाज वही  कहलाते हैं। #challengeno12
#the_speed_of_motivation 
#collabwithtsom 
👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन पोस्ट 📌पर पढ़ें!

👉8 पंक्तियों के साथ collab करें !

👉collab करने के बाद comment box में 55555 लिखें !