Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुबह सुबह माँ तैयार करती थी, पापा स्कूल पहुँचाया क

सुबह सुबह माँ तैयार करती थी, पापा स्कूल पहुँचाया करते थे,
कभी खुशी खुशी जाते थे, तो कभी हम पीटते हुए भी जाते थे।

जिस दिन पी टी होता था, स्वास्थ्य खराब का बहाना बनाते थे, 
अपनी टिफिन  अच्छी ना  लगे तो, दोस्तों का  गटक जाते थे।

होली से पहले ही  दोस्तों संग, स्याही से  होली खेला करते थे,
स्कूल से बिदाई के दिन, हम सभी गले मिलकर रोया करते थे।

आज भी  जब याद  आते हैं  गुज़रे दिन, आँखें भर  आती है,
दोस्त  सभी  कमबख्त थे, पर  रौनकें भी  उन्हीं से  होती थी। 👉 ये हमारे द्वारा आयोजित प्रतियोगिता संख्या - 13. है, आप सब को दिए गए शीर्षक के साथ Collab करना है..!

👉 आप अपनी रचनाओं को आठ पंक्तियों (8)  में लिखें..!

👉Collab करने के बाद Comment box में Done जरूर लिखें,और Comment box में अनुचित शब्दों का प्रयोग न करें..!

👉 प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम समय सीमा कल सुबह 11 बजे तक की है..!
सुबह सुबह माँ तैयार करती थी, पापा स्कूल पहुँचाया करते थे,
कभी खुशी खुशी जाते थे, तो कभी हम पीटते हुए भी जाते थे।

जिस दिन पी टी होता था, स्वास्थ्य खराब का बहाना बनाते थे, 
अपनी टिफिन  अच्छी ना  लगे तो, दोस्तों का  गटक जाते थे।

होली से पहले ही  दोस्तों संग, स्याही से  होली खेला करते थे,
स्कूल से बिदाई के दिन, हम सभी गले मिलकर रोया करते थे।

आज भी  जब याद  आते हैं  गुज़रे दिन, आँखें भर  आती है,
दोस्त  सभी  कमबख्त थे, पर  रौनकें भी  उन्हीं से  होती थी। 👉 ये हमारे द्वारा आयोजित प्रतियोगिता संख्या - 13. है, आप सब को दिए गए शीर्षक के साथ Collab करना है..!

👉 आप अपनी रचनाओं को आठ पंक्तियों (8)  में लिखें..!

👉Collab करने के बाद Comment box में Done जरूर लिखें,और Comment box में अनुचित शब्दों का प्रयोग न करें..!

👉 प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम समय सीमा कल सुबह 11 बजे तक की है..!

👉 ये हमारे द्वारा आयोजित प्रतियोगिता संख्या - 13. है, आप सब को दिए गए शीर्षक के साथ Collab करना है..! 👉 आप अपनी रचनाओं को आठ पंक्तियों (8) में लिखें..! 👉Collab करने के बाद Comment box में Done जरूर लिखें,और Comment box में अनुचित शब्दों का प्रयोग न करें..! 👉 प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम समय सीमा कल सुबह 11 बजे तक की है..! #yqdidi #YourQuoteAndMine #Competitions_by_Aastha_rajput #प्रतियोगिता_नम्बर_13 #विद्यालय_के_वो_दिन