अंतर्मन में संग्राम छिड़ा हो जब हृदय की व्याकुलता का आभास ना लगा सकोगे........ वेदना की पराकाष्ठा में हृदय की गतिविधियों का अनुमान ना लगा सकोगे...... स्वयं का अस्तित्व ही धूमिल दृष्टिगोचर होगा तब अंधेरे और उजाले का अंतर ना लगा सकोगे..... यथार्थ है, आप बीती है, हृदय की गहराईयों में झांको जब, स्वयं में प्रत्यक्ष प्रमाण पा सकोगे....... ©Poonam #अंधेरे #उजाले #आपबीती #Invisible