Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं एक आम आदमी नौकरी वाला आदमी समाज में थोड़ा कुली

मैं एक आम आदमी
नौकरी वाला आदमी
समाज में थोड़ा कुलीन संभ्रांत सा 
दिखने वाला आदमी
जिसने आज जो भी पाया है 
किन संघर्षों से आया है
बस वही जानता है
मां की पूजा और प्रार्थना
पिता की हौसला अफजाई नहीं होती 
तो कहीं हो गया होता ये 
आम सा दिखने वाला आदमी
कितनी असुविधा में जीवन यापन करने वाले
एक सामान्य परिवार की
जरूरतों को पूरा करने वाला आदमी
कच्ची दीवारों को पक्का करने वाला
चापकल की जगह पानी की टंकी
और हर महीने के वेतन से 
अपने परिवार के लिए खुशियां खरीदने वाला 
एक नौकरी पेशा आदमी
भविष्य की उम्मीदों में जीता
नई संभावनाएं तलाशता
एक आम से खास दिखता
एक नौकरी पेशा आदमी
महत्वाकांक्षा के भंवर में फंसता हुआ
अपनी बूढ़े हो रहे मां-बाप की आखिरी उम्मीद बनता हुआ
अपनी बेटी के लिए योजनाएं बनाता हुआ
भाई को भी उसका रास्ता दिखाता हुआ
पत्नी की मुस्कान को निहारने वाला
एक आम सा दिखने वाला
एक नौकरी पेशा आदमी

©Abhishek Rajhans #Road नौकरी पेशा आदमी
मैं एक आम आदमी
नौकरी वाला आदमी
समाज में थोड़ा कुलीन संभ्रांत सा 
दिखने वाला आदमी
जिसने आज जो भी पाया है 
किन संघर्षों से आया है
बस वही जानता है
मां की पूजा और प्रार्थना
पिता की हौसला अफजाई नहीं होती 
तो कहीं हो गया होता ये 
आम सा दिखने वाला आदमी
कितनी असुविधा में जीवन यापन करने वाले
एक सामान्य परिवार की
जरूरतों को पूरा करने वाला आदमी
कच्ची दीवारों को पक्का करने वाला
चापकल की जगह पानी की टंकी
और हर महीने के वेतन से 
अपने परिवार के लिए खुशियां खरीदने वाला 
एक नौकरी पेशा आदमी
भविष्य की उम्मीदों में जीता
नई संभावनाएं तलाशता
एक आम से खास दिखता
एक नौकरी पेशा आदमी
महत्वाकांक्षा के भंवर में फंसता हुआ
अपनी बूढ़े हो रहे मां-बाप की आखिरी उम्मीद बनता हुआ
अपनी बेटी के लिए योजनाएं बनाता हुआ
भाई को भी उसका रास्ता दिखाता हुआ
पत्नी की मुस्कान को निहारने वाला
एक आम सा दिखने वाला
एक नौकरी पेशा आदमी

©Abhishek Rajhans #Road नौकरी पेशा आदमी