Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये भागती हुई ज़िंदगी जाने कब थमेगी लोगों को मिलने

ये भागती हुई ज़िंदगी जाने कब थमेगी
लोगों को मिलने का समय जानें कब 
मिलेगा, कोई नहीं रुकता यहां किसी के
लिए,सब आगे निकल जाते है, में बीता
हुवा समय हूं, मुझे कोई क्यों याद नहीं
करता, क्या मुझमें कोई कमी थी की में
सबको साथ लिए चलता था,अब तो
आलम ये है,की लोग अपनो को छोड़
जाते है, और मुड़ के पीछे भी नही देखते
की किस हाल में है,वो जिसने उसे
कभी खुद भूखे रहकर पाला था और 
अपने हिस्से का टुकड़ा उसके मुंह में
भी डाला था.

©पथिक
  #City #me