Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनसान सड़क थी एक सुनसान सड़क उसपर अकेला ही चला

सुनसान सड़क

थी एक सुनसान  सड़क
उसपर अकेला ही चला था मैं।
हर कदम पे एक एक पत्थर को
बस गिनता जा रहा था मैं।
मंजिल धुंध में खोई थी 
टिमटिमाती रोशनी में चल रहा था मैं।
थी मेरी साथी तो ये सड़क
जिसपे निडर चल रहा था मैं।
बीच बीच में रोशनी आ जा रही थी
मानो किसी को बता रही थी कि आ रहा था मैं।
कभी अंधेरा तो कभी उजाला
अंधियारे से उंजियारे में बढ़ रहा था मैं।
कुछ झाड़ियां थी सड़क किनारे
जिनकी हल्की आवाज से सहम रहा था मैं।
कभी कुत्तों ने तो कभी बिल्लियों ने रास्ता था रोका
इनको वहम बता आगे बढ़ता चला था मैं।।
अंधेरा घना छा रहा था आसमां में
कोहरे के बीच ठिठुरता बस चला जा रहा था मैं।।
शायद कही मंजिल होगी सड़क के अंतिम छोर पर
 होकर इसी भ्रम से भ्रमित चल रहा था मैं।
तलाश कर रहा मंज़िल ऐ बनारसी
इसीलिए अकेला चल रहा था मैं।
थी एक सुनसान  सड़क
उसपर अकेला ही चला था मैं।

©Banarasi..
  #sadak #सुनसान #सड़क #Nojoto #लव #Love #Poetry #कविता #Trending  ___Sukoon Niaz (Harf) repost please junglee Radhey Ray  suresh anjaan अब्र (Abr) Sethi Ji Surya Sawan(Producer) Parul Yadav  Irfan Ansari Harsh Sharma Sanjay Ni_ra_la Munnatiger9 Sunita Pathania  Ashish Kumar Official Anshu writer sudheer sitapuri radha Mourya ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ  Lado N.B.S. Liker Boy Neel Sana naaz. Jack Sparrow  Dil se duniya tak honey khattri The Janu Show sing with gayatri R K Mishra " सूर्य "  Puneet Arora Sunny Kartik Singh Lalit Saxena Parwana ansari mehran ali khan  Lovi Chaurasia SHAYAR ANHAR कवि आलोक मिश्र "दीपक" AbdulWaheed Anupriya  S. K Sanju Slathia Rrrrr Kumar Shaurya Author kunal  M@nsi Bisht Rajesh Arora Dinesh Sharma Jind Haryana Mohammed Shamshad Nitin kumar nojoto news