Nojoto: Largest Storytelling Platform

"एक शाम की बात है मेरे घर के बाहर खड़े दरख्त की टहन

"एक शाम की बात है मेरे घर के बाहर खड़े दरख्त की टहनी पर बैठे एक मायूस परिंदे से यूंही पूछा मैने कयूँ इस कदर खामोशी को अपने गले से लगाए बैठे हो कया मसला है आखिर जो खुद के जहन मे छुपाए बैठे हो ,जबाब मे उसने फरमाया कि हर रोज आफताब के आने के साथ ही  जब अपने आशियानों से बाहर निकल हम इन खुले अब्र के दरम्यान  उड़ा करते हैं ,कितने ही अनजान ,कितने ही रंगों के जुदा जुदा परिंदों से हमारे जज्बात हर रोज जुड़ा करते हैं, हर रोज अलग अलग दरख्तों पर बैठ कितने ही खाबों को एक साथ समेट हम अपने आने वाले रोज की एक बेहद जाजिब तस्वीर गढ़ा करते है, फिर यूं आफताब के ढलते कयूँ आखिर हमारी उस तस्वीर का वो कांच टूट कर बिखर जाया करता है ,कयूँ वो अनजान परिंदा फिर एक मरतबा अंजान सा हो जाया करता है, बस यही खलिश हर शाम हमें गमजदा कर जाया करती है ,अपने जहन मे छुपे इन जज्बातों को किसी शख्स को कहने से डरा करती है ,बाकिफ है हम इस बात से नही समझेगा कोई शख्स यहां  हमारी इस बेचैनी को ,बस यही सोच कर हर शाम यूँही किसी दरख्त की टहनी पर बैठ हमारी ये पलकें अक्सर अश्क से भीग जाया करती हैं " #NojotoQuote #unspokentales #painoflosingsomeone
"एक शाम की बात है मेरे घर के बाहर खड़े दरख्त की टहनी पर बैठे एक मायूस परिंदे से यूंही पूछा मैने कयूँ इस कदर खामोशी को अपने गले से लगाए बैठे हो कया मसला है आखिर जो खुद के जहन मे छुपाए बैठे हो ,जबाब मे उसने फरमाया कि हर रोज आफताब के आने के साथ ही  जब अपने आशियानों से बाहर निकल हम इन खुले अब्र के दरम्यान  उड़ा करते हैं ,कितने ही अनजान ,कितने ही रंगों के जुदा जुदा परिंदों से हमारे जज्बात हर रोज जुड़ा करते हैं, हर रोज अलग अलग दरख्तों पर बैठ कितने ही खाबों को एक साथ समेट हम अपने आने वाले रोज की एक बेहद जाजिब तस्वीर गढ़ा करते है, फिर यूं आफताब के ढलते कयूँ आखिर हमारी उस तस्वीर का वो कांच टूट कर बिखर जाया करता है ,कयूँ वो अनजान परिंदा फिर एक मरतबा अंजान सा हो जाया करता है, बस यही खलिश हर शाम हमें गमजदा कर जाया करती है ,अपने जहन मे छुपे इन जज्बातों को किसी शख्स को कहने से डरा करती है ,बाकिफ है हम इस बात से नही समझेगा कोई शख्स यहां  हमारी इस बेचैनी को ,बस यही सोच कर हर शाम यूँही किसी दरख्त की टहनी पर बैठ हमारी ये पलकें अक्सर अश्क से भीग जाया करती हैं " #NojotoQuote #unspokentales #painoflosingsomeone