White माना कि तुम जूनून क़ी हद से भी गुज़र जाना चाहते हो पर इसके लिए जरुरी नहीं कि तुम हलदीघाती क़ी रंणभूमि मे जाक़र वहा क़ी माटी से तिलक करो या कुरुक्षेते के रक्त रंजीत मैदान मे जाकर शंख नाद करो तुम्हारे लिए तो उचित होगा कि जिस जगह तुम खडे हो वही से अपने भीतर के अतरद्वन्द को पछाड़ने और लालकरने के. लिए बिगुल बजा दो और फ़िक्र मत करो कि तुम कोरवो के पाले मे हो या पाण्डवो के पाले मे हो ©Parasram Arora जूनून क़ी हदे