Nojoto: Largest Storytelling Platform

Year end 2023 #दिसंबर कलेंडर के पन्ने खत्म दिखने ल

Year end 2023 #दिसंबर
कलेंडर के पन्ने खत्म
दिखने लगा आखरी मास।
घड़ी की ठंड़ी सुइयों सी
चलने लगी अब मेरी सांस।
ढूंढ़ने लगा मैं खुद में
अब क्या बचा है खास?
पतझड़ हुई ख्वाहिशों की
ढ़ेरी लगी है आस-पास।
गर्माहट पाने को मैंने
लगा दी ढ़ेरियों में आग।
अब कुछ समय को
बर्फीली चादर तले मैं
बिछाऊंगा शतरंज बिसात।
अंदर दफ़्न हुए जज्बातों से
खेलूंगा शान्तचित्त होकर
मैं भी कुछ दिन सह-मात।
गुलाबी होते मंजर को
पथराई आँखों से मैं
निहारूँगा अब दिन-रात।
धुंध भरे वैचारिक पटल पर
होगी भले ओस की बरसात।
खुद के खत्म होने का
न होने दूंगा कभी एहसास।
गुलाब सा महकता रहूँ मैं
चाहे कितने भी कांटे हो पास।
माहे दिसम्बर न लगूं मैं 
जब हो जनवरी की बात।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #YearEnd