White नारी.. एक अभिव्यक्ति.. 🧖♂️जब अपने चरणों के स्पर्श से अमंगल को भी मंगल कर जाते हो.. तब तुम ही मंगलाचरण बन जाते हो.. 🧖♂️जब अपने रूप सौंदर्य के गर्व से मुक्त, सहज सरल हो जाते हो . तब तुम ही तो इस सृष्टि की सुंदरता का आधार कहलाते हो... 🧖♂️जब अपने समक्ष आते ही किसी मलिन हृदय को भी निर्मल कर जाते हो.. तब तुम ही तो भुवनेश्वरी कल्याणी बन जाते हो..!! 🧖♂️जब अपने समक्ष किसी दरिद्र हृदय को धनवान बना जाते हो.. तब तुम धन सम्पदा की देवी लक्ष्मी कहलाते हो.. !! 🧖♂️जब अपने समक्ष पाकर किसी निराधम को भी सद्मार्ग दिखा जाते हो .. तब तुम ही तो सरस्वती शारदा कहलाते हो..!! 🧖♂️जब अपने हृदय में प्रेम वात्सल्य ममता क्षमा और करुणा का दीप जलाते हो.. तब तुम ही तो सूर्य चंद्र की आभा कहलाते हो.. 🧖♂️ जब धीरज धर्म त्याग जैसे अलंकारों से सज संवर जाते हो तब तुम ही तो ईश्वर की परम् मनोहर कृति पावन नार कहाते हो.. 🧖♂️जब अपने नारी देह की उलाहना से मुक्त ईश्वर के विधान पर पूर्ण आस्था रख जाते हो.. तब तुम ही तो निराकार ब्रम्ह का साकार स्वरूप कहलाते हो.. ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #नारी