White वो प्यारी भोली भाली लड़की ग़ज़ल के लहज़े वाली लड़की आँख में काजल और बालों में फूल लगाने वाली लड़की जंचती है चूड़ी बिंदी तुम पर फिर वो कान की बाली लड़की फूल भी शरमा जाता है, जब तुम जो लगा लो लाली लड़की ढूंढा हमने मिली न कोई तुम जैसी ख़ुश-ख़िसाली लड़की दरिया किनारे घूम रही है झील पे आने वाली लड़की कैसे बताऊं 'कृष्णा' मुझे वो लगती है कितनी प्यारी लड़की -कृष्णामरेश ©Amresh Krishna #love_shayari poetry in hindi