प्यार के तोहफे हमने भी बराबर बांट रखे है कुछ दर्द तेरे पास है कुछ मैंने संभाल रखे है मैंने इस दुनिया में कुछ ऐसे हिसाब रखे है दोस्त कम है मगर सारे महके गुलाब रखे है खुद शादी शुदा और दे सब को शादी की सलाह कमीने सलाहकार भी मैंने इतने खराब रखे है वो चेहरा पढ़ खुश है कि हर दिया उसने मुझे मगर हमने भी तुरुप के इक्के संभाल रखे है मौका आते तिजोरी से निकल लेते है सब पिछले चुनाव के जो जुमले संभाल रखे है #yqhindi #love #life #yqhindi #writersofinstagram #दोस्त #जुमला