इतनी शिद्दत से, ये दिल तुम्हें चाहता है, इसे तो बस

इतनी शिद्दत से,
ये दिल तुम्हें चाहता है,
इसे तो बस,तुम्हारे लिए ही,
धड़कना आता है।
तुम दूर हो जब तो,
ये, बेचैन हो जाता है।
न जाने क्यूं, अब तुमसे,
ये,दूर नहीं रह पाता है।
क्या जादू किया है तुमने इस पर,
 जो हर धड़कन में नाम तुम्हारा आता है।💓

©Miss Shalini
  #fulloflove
play