Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जो न ठहरा कभी राह में, जिसे फुर्सत न मिला क

White जो न ठहरा कभी राह में,
जिसे  फुर्सत न मिला कभी छांव में,
सर पर घर के दायित्वो को लेकर जो बढ़े-
उसे “पापा” कहते है।

यहां डगर-डगर पर कांटे होंगे
कही लहू कही पिशाच होंगे
इनसे लड़कर जो आगे बढ़े
उसे पापा कहते है।

ना धूप की तपिश, ना अंधियारा,
इनसे लड़ जो फौलाद खड़े।
हमारे यहां उन्हें,
पापा कहते है।

चिंता नही खुद की,
दो वक्त की रोटी को जूझते रात तक;
जो पसीनो से नहा आगे बढ़े;
उन्हें हम पापा कहते है।।

©Saurav life
  #fathers_day 
#sauravlife