Nojoto: Largest Storytelling Platform

गर गुरूर तुम्हें इस बात का है कि गलती तुम्हारी हो

गर गुरूर तुम्हें इस बात का है कि
गलती तुम्हारी हो और सर मैं झुकाता था
हर बार रिश्ते को सही करने मैं ही आता था
जिद्द तुम्हारी इस बार भी वही है कि 
इस बार भी तुम्हें मनाने मैं ही आऊंगा
भूलकर सब कुछ तेरे घर आ मनाऊंगा
पर रास्ता इस बार मैंने बदल लिया है
अपनी गलतियों से सबक ले एक नया फैसला किया है
उम्मीद है वक्त के साथ दूसरा रास्ता भी मुझे भा जाएगा
और जरूरी तो नहीं कि हर रास्ता तेरे ही घर को जाएगा!!

©@ArYa #Quote #Talent #Poetry #poem #Love #Broken💔Heart #heart💔 #alfaazaryak
rya9885352730912

@ArYa

Silver Star
New Creator

#Quote #Talent Poetry #poem Love Broken💔Heart heart💔 #alfaazaryak

20,711 Views