Nojoto: Largest Storytelling Platform

लड़़की होना भी इतना आसान नहीं होता, गम में भी मुस्

लड़़की होना भी इतना आसान नहीं होता,
गम में भी मुस्कराना आसान नहीं  होता।

कौन कहता है लड़की हार  मान जाती हैं,
बिन हार के हार जाना आसान नहीं होता।

बिन बोले ही हमारे वो सब समझ जाती है,
ऐसी समझदारी होना आसान नहीं होता।

हर कदम पे हों काँटे और बोझ भी भारी,
ऐसे रास्तों से गुजरना आसान नहीं होता।

बिन जवाब के सवाल अक्सर किये जाते,
सवालों का जवाब देना आसान नही होता।

कभी बेटी,कभी बहन व माँ का किरदार है,
हर इक किरदार निभाना आसान नहीं होता।

यूँ तो हर कोई अक्सर रूठ जाता है उससे,
हर इक को मनाना इतना आसान नहीं होता।

तुम्हारी खुशी में वो अक्सर खुश हो जाती है,
ऐसी चाहत का होना भी आसान नहीं होता।

©कच्ची कलम -"राख"
  #Poetry 
#Girlslife 
#Girlpain 
#Women