Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस भाषा ने हाथ जोड़कर हमें है आदर से झुकना सिखाय

जिस भाषा ने हाथ जोड़कर 
हमें है आदर से झुकना सिखाया 
उसी भाषा ने विदेशों तक जाकर 
सनातन का है सार समझाया 
गजब की है इसकी वर्णमाला 
अ से अदब,घ से घर,म से ममता,स से संस्कार 
और ज्ञ से ज्ञान हमें सिखाती है 
संस्कृत है इसकी जननी
उर्दू इसकी बहना है 
अंग्रेजी भी है अतरंगी पड़ोसन
मेरी हिन्दी को उस संग भी रहना है 
विश्व हिन्दी दिवस 💐

©Harpinder Kaur # विश्व हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जिस भाषा ने हाथ जोड़कर 
हमें है आदर से झुकना सिखाया 
उसी भाषा ने विदेशों तक जाकर 
सनातन का है सार समझाया 
गजब की है इसकी वर्णमाला 
अ से अदब,घ से घर,म से ममता,स से संस्कार 
और ज्ञ से ज्ञान हमें सिखाती है 
संस्कृत है इसकी जननी
उर्दू इसकी बहना है 
अंग्रेजी भी है अतरंगी पड़ोसन
मेरी हिन्दी को उस संग भी रहना है 
विश्व हिन्दी दिवस 💐

©Harpinder Kaur # विश्व हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं