Nojoto: Largest Storytelling Platform

शीर्षक - स्टॉप रैप। ☠️ ले लो फिर से सौ

शीर्षक - स्टॉप रैप। ☠️

ले   लो    फिर    से    सौगंध,
कलम  से  अब  श्रृंगार  नहीं  होगा।

जो  बेटियों  को  खिलौना  समझते  है,
उन्हें   जीने  का  अधिकार  नहीं   होगा।

क्यों मौन धारण है समाज के लोगों में आज,
चित्रा जैसी बेटी का,कल हत्याकांड नहीं होगा?

क्यों बलात्कारी है आजाद,ये अपमान सबका है,
लूटी है एक बेटी,वो फासी का हकदार नहीं होगा?

आंग फिर उठे,अंगारे दहके आज चारों तरफ़,
काट दो उंगलियां हैवानों की,कल बलात्कार नहीं होगा।

क्यों प्यार करे बेटी, भाई, बहन उन हैवानों से,
जब हरकते दिखे,तभी मार दो,कोई गुनहगार नहीं होगा।

फिर   मान   सम्मान,   भारत  का  गौरव,
विश्व   में   कभी,   तार  तार    नहीं  होगा।

@charpota_natwar_

©Navin charpota #रेप #aandhrarap #banswarablog #deedarealfaj #pustakratna  #beti #justiceforwomen 

#Anhoni
शीर्षक - स्टॉप रैप। ☠️

ले   लो    फिर    से    सौगंध,
कलम  से  अब  श्रृंगार  नहीं  होगा।

जो  बेटियों  को  खिलौना  समझते  है,
उन्हें   जीने  का  अधिकार  नहीं   होगा।

क्यों मौन धारण है समाज के लोगों में आज,
चित्रा जैसी बेटी का,कल हत्याकांड नहीं होगा?

क्यों बलात्कारी है आजाद,ये अपमान सबका है,
लूटी है एक बेटी,वो फासी का हकदार नहीं होगा?

आंग फिर उठे,अंगारे दहके आज चारों तरफ़,
काट दो उंगलियां हैवानों की,कल बलात्कार नहीं होगा।

क्यों प्यार करे बेटी, भाई, बहन उन हैवानों से,
जब हरकते दिखे,तभी मार दो,कोई गुनहगार नहीं होगा।

फिर   मान   सम्मान,   भारत  का  गौरव,
विश्व   में   कभी,   तार  तार    नहीं  होगा।

@charpota_natwar_

©Navin charpota #रेप #aandhrarap #banswarablog #deedarealfaj #pustakratna  #beti #justiceforwomen 

#Anhoni