Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कुछ है कि जो घर दे नहीं पाता है किसी को वर

White कुछ है कि जो घर दे नहीं पाता है किसी को 

वर्ना कोई ऐसे तो सफ़र में नहीं रहता 

 
 
  हम ये तो नहीं कहते कि हम तुझ से बड़े हैं 

लेकिन ये बहुत है कि तिरे साथ खड़े हैं

वैसे तो इक आँसू ही बहा कर मुझे ले जाए
ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता

तुझे पाने की कोशिश में कुछ इतना खो चुका हूँ मैं
कि तू मिल भी अगर जाए तो अब मिलने का ग़म होगा

अपने मन में डूब कर पा जा सुराग़-ए-ज़ि़ंदगी
तू अगर मेरा नहीं बनता न बन अपना तो बन

©USKA SHAYAR #vasim berlevi
White कुछ है कि जो घर दे नहीं पाता है किसी को 

वर्ना कोई ऐसे तो सफ़र में नहीं रहता 

 
 
  हम ये तो नहीं कहते कि हम तुझ से बड़े हैं 

लेकिन ये बहुत है कि तिरे साथ खड़े हैं

वैसे तो इक आँसू ही बहा कर मुझे ले जाए
ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता

तुझे पाने की कोशिश में कुछ इतना खो चुका हूँ मैं
कि तू मिल भी अगर जाए तो अब मिलने का ग़म होगा

अपने मन में डूब कर पा जा सुराग़-ए-ज़ि़ंदगी
तू अगर मेरा नहीं बनता न बन अपना तो बन

©USKA SHAYAR #vasim berlevi
guruamahata4454

USKA SHAYAR

New Creator