Nojoto: Largest Storytelling Platform
guruamahata4454
  • 32Stories
  • 27Followers
  • 1.1KLove
    11.0KViews

USKA SHAYAR

✍️ मेरा खुदको पाना अभी खुद में ही बाकी है तुम मुझे सोच लो बस यही असर काफी है।। #poet#sayar#motivetional #speker

  • Popular
  • Latest
  • Video
c2417ea05e334594c12568d6a3d8f552

USKA SHAYAR

Unsplash ख़मोश लब हैं झुकी हैं पलकें दिलों में उल्फ़त नई नई है 
अभी तकल्लुफ़ है गुफ़्तुगू में अभी मोहब्बत नई नई है 

अभी न आएगी नींद तुम को अभी न हम को सुकूँ मिलेगा 
अभी तो धड़केगा दिल ज़ियादा अभी ये चाहत नई नई है 

बहार का आज पहला दिन है चलो चमन में टहल के आएँ 
फ़ज़ा में ख़ुशबू नई नई है गुलों में रंगत नई नई है 

जो ख़ानदानी रईस हैं वो मिज़ाज रखते हैं नर्म अपना 
तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है 

ज़रा सा क़ुदरत ने क्या नवाज़ा कि आ के बैठे हो पहली सफ़ में 
अभी से उड़ने लगे हवा में अभी तो शोहरत नई नई है 

बमों की बरसात हो रही है पुराने जाँबाज़ सो रहे हैं 
ग़ुलाम दुनिया को कर रहा है वो जिस की ताक़त नई नई है

                शबीना

©USKA SHAYAR #sabina
c2417ea05e334594c12568d6a3d8f552

USKA SHAYAR

Unsplash मुसाफ़िर हैं हम भी मुसाफ़िर हो तुम भी
किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी

ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम

हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी
जिस को भी देखना हो कई बार देखना

हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नही

तू है हरजाई तो अपना भी यही तौर सही
तू नहीं और सही और नहीं और सही

©USKA SHAYAR #sher
c2417ea05e334594c12568d6a3d8f552

USKA SHAYAR

Unsplash निकाल लाया हूँ एक पिंजरे से इक परिंदा
अब इस परिंदे के दिल से पिंजरा निकालना है

बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं
लगेगा लगने लगा है मगर लगेगा नहीं

©USKA SHAYAR #umarNazmi
c2417ea05e334594c12568d6a3d8f552

USKA SHAYAR

White दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए 
जब तक न साँस टूटे जिए जाना चाहिए 

यूँ तो क़दम क़दम पे है दीवार सामने 
कोई न हो तो ख़ुद से उलझ जाना चाहिए 

झुकती हुई नज़र हो कि सिमटा हुआ बदन 
हर रस-भरी घटा को बरस जाना चाहिए
चौराहे बाग़ बिल्डिंगें सब शहर तो नहीं 
कुछ ऐसे वैसे लोगों से याराना चाहिए 

अपनी तलाश अपनी नज़र अपना तजरबा 
रस्ता हो चाहे साफ़ भटक जाना चाहिए 
चुप चुप मकान रास्ते गुम-सुम निढाल वक़्त 
इस शहर के लिए कोई दीवाना चाहिए 

बिजली का क़ुमक़ुमा न हो काला धुआँ तो हो 
ये भी अगर नहीं हो तो बुझ जाना चाहिए

©USKA SHAYAR #nidafazali
c2417ea05e334594c12568d6a3d8f552

USKA SHAYAR

White 

जरा अदब से बुजुर्ग लोगों से बात कीजिए....

ज्यादा दिन तक ये नौजवानी चलेगी नहीं...

©USKA SHAYAR #Lines
c2417ea05e334594c12568d6a3d8f552

USKA SHAYAR

White वो रस्ते तर्क करता हूं वो मंजिल  छोड़ देता हूं ,
जहां इज्जत नहीं मिलती वो महफिल छोड़ देता हूं।
मैं  रिश्ते यूं नही रखता कभी रखा कभी छोड़ा 
जिसे मैं  छोड़  देता  हूं  मुसलसल छोड़ देता हूं ।।

©USKA SHAYAR  #Lines
c2417ea05e334594c12568d6a3d8f552

USKA SHAYAR

White अपने मन में डूब कर पा जा सुराग़-ए-ज़ि़ंदगी
तू अगर मेरा नहीं बनता न बन अपना तो बन 


बर्बादियों का सोग मनाना फ़ुज़ूल था
बर्बादियों का जश्न मनाता चला गया


अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं

©USKA SHAYAR #
c2417ea05e334594c12568d6a3d8f552

USKA SHAYAR

White हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन,
दिल के खुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है !



इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई।
~राही मासूम रज़ा

©USKA SHAYAR #galib
c2417ea05e334594c12568d6a3d8f552

USKA SHAYAR

White  महफ़िल सजी है ,  
पर चर्चे तो मेरी ही होगी तेरे लिए।

©USKA SHAYAR
  #life_quotes
c2417ea05e334594c12568d6a3d8f552

USKA SHAYAR

#alone_quotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile