Nojoto: Largest Storytelling Platform

New Year 2024-25 बीत गया सब धीरे-धीरे सब कुछ बदल

New Year 2024-25 बीत गया सब धीरे-धीरे 
सब कुछ बदल जाएगा 
आने वाला नया कल
नया सूरज,नई उम्मीदें लाएगा 
परिवर्तन तो है शाश्वत नियम 
ये यूं ही होता जाएगा
थामो हाथ तुम नव जीवन का
नववर्ष के गीत गुनगुनाओगे तुम 
राधा नाम को लेकर संग
कान्हा साथ मस्त हो जाओ तुम 
नववर्ष में करो प्रतिज्ञा 
कुमार्ग न अपनाएंगे 
जीवन को जिएंगे खुशियों से 
और किसी का दिल न दुखाएंगे 
नववर्ष रहे सबका
सुख, समृद्धि और खुशहाली 
से भरा 
यही प्रार्थना से नववर्ष 
मनाएंगे

©Harpinder Kaur # नववर्ष
New Year 2024-25 बीत गया सब धीरे-धीरे 
सब कुछ बदल जाएगा 
आने वाला नया कल
नया सूरज,नई उम्मीदें लाएगा 
परिवर्तन तो है शाश्वत नियम 
ये यूं ही होता जाएगा
थामो हाथ तुम नव जीवन का
नववर्ष के गीत गुनगुनाओगे तुम 
राधा नाम को लेकर संग
कान्हा साथ मस्त हो जाओ तुम 
नववर्ष में करो प्रतिज्ञा 
कुमार्ग न अपनाएंगे 
जीवन को जिएंगे खुशियों से 
और किसी का दिल न दुखाएंगे 
नववर्ष रहे सबका
सुख, समृद्धि और खुशहाली 
से भरा 
यही प्रार्थना से नववर्ष 
मनाएंगे

©Harpinder Kaur # नववर्ष